Yoga To Be Included In College Syllabus of Uttarakhand On International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) बड़ा निर्णय लेने जा रही है. इस मौके पर यहां के सभी डिग्री कॉलेजों (Uttarakhand Degree Colleges) में योगा को पाठ्यक्रम की तरह जोड़ने की घोषणा की जाएगी. इस बाबत प्रदेश के शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Uttarakhand Education Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat) ने घोषणा की है. उनका कहना है कि उत्तराखंड के सभी डिग्री कॉलेजों में अब योगा सिलेबस के तौर पर ऐड कर दिया जाएगा. सरकार (Uttarakhand Government) का ये प्रयास रहेगा कि छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत का भी पूरा ध्यान रखा जाए.


कॉलेज के बाद स्कूल की बारी –


पहले चरण में प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों (Uttarakhand Degree Colleges) के सिलेबस में योगा शामिल करने के बाद सरकार (Uttarakhand  Government) की योजना अगले चरण में सभी स्कूलों के पाठ्यक्रम में योगा शामिल करने की है. कॉलेज स्तर पर योगा सिलेबस में शामिल होने से स्कूल लेवल (Uttarakhand  Schools) पर योगा क्लासेस संचालित करने के लिए प्रशिक्षित युवा भी मिलेंगे. इस प्रकार सरकार दोगुने फायदे की योजना बना रही है.


इसके साथ ही वैदिक शिक्षा भी दी जाएगी –


इस बारे में डॉ. रावत ने आगे कहा कि प्रदेश की धामी सरकार यह पहल कर रही है जिसके तहत छात्र-छात्राओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा सके. इसके साथ ही स्कूलों में भारतीय ज्ञान और परंपरा की भी शिक्षा दी जाएगी. जिसके लिए वैदिक गणित और ऐसे ही दूसरे विषय पढ़ाए जाएंगे.  


यह भी पढ़ें:


Maharashtra AYUSH Courses: महाराष्ट्र में MBBS के बाद आर्युवेद बना कैंडिडेट्स की पहली पसंद, ये कहते हैं आंकड़े 


Teacher Recruitment 2022: इस राज्य में होगी शिक्षकों के हजारों पदों पर भर्ती, यहां देखें अधिक डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI