Joshimath Landslide: जोशीमठ में एक बार फिर से खतरे की घंटी बजती हुई सुनाई दे रही है. यहां सड़कों पर गहरे गड्ढे दिखाई दे रहे है. जिससे लोगों में काफी दहशत दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि जोशीमठ नगर में एक बार फिर से आपदा की याद ताजा हो गई है, जोशीमठ में जनवरी 2023 में भारी भूधंसाव हुआ था. जिसके बाद 181 मकान पूरी तरह से खतरे की जद में आ गए थे. अभी भी नगर जोशीमठ में वह दहशत का सिलसिला जारी है. आजकल बद्रीनाथ और सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहिब की यात्रा चरम पर है. ऐसे में नगर जोशीमठ के बीचो-बीच से गुजरने वाले बद्रीनाथ नेशनल हाईवे में रेलवे आरक्षण केंद्र के निकट दो बड़े गड्ढे होने से लोगों में डर बढ़ गया है.
बद्रीनाथ नेशनल हाईवे में, जोशीमठ नगर के बीचो-बीच से गुजरने वाले बद्रीनाथ में नेशनल हाईवे में अचानक हुए दो बड़े गड्ढे ने एक बार फिर से आपदा की याद ताजा कर दी है. यह दोनो गड्ढे लगभग 5 से 6 फीट चौड़े और 7 फीट से अधिक गहरे बताए जा रहे हैं. यद्यपि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने इन गड्ढों में मिट्टी पत्थर डालकर सड़क को आवाज ही के लिए सुचारु कर दिया है. लेकिन नगर जोशीमठ में लगातार गड्ढे क्यों हो रहे हैं यह एक बड़ा प्रश्न बनते जा रहा है.
1200 करोड़ से अधिक धनराशि हो चुकी है जारी
प्रशासन के निर्देश पर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने इन गड्ढों को भर दिया है. लेकिन लोगों के बीच डर बढ़ता जा रहा है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में प्रशासन क्या करता है. क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा जोशीमठ नगर के ट्रीटमेंट के लिए लगभग 1200 करोड़ से अधिक की धनराशि 1 वर्ष पहले ही जारी की जा चुकी है. बावजूद अभी तक जोशीमठ नगर का ट्रीटमेंट, प्रभावितों का पुनर्विस्थापन कुछ भी कवायत शुरू नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: पूर्वांचल में कब आएगा मानसून? मौसम वैज्ञानिक ने दी बड़ी जानकारी, जानें- कब तक रहेगा गर्मी का असर