2022 विधानसभा चुनाव के लिये उत्तराखंड कांग्रेस ने कमर कसी, जिलों के प्रभारी तय किये
उत्तराखंड कांग्रेस में यूं तो गुटबाजी चरम पर है लेकिन पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुटी है. राज्य इकाई ने जिला प्रभारियों और उपाध्यक्षों के जमीनी स्तर पर जुटने के लिये कहा.
देहरादून: उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. इसी के तहत कांग्रेस ने आज संगठनात्मक विस्तार किया है. जिसमें राज्य के जिलों के प्रभारी बनाए गये हैं. साथ ही पूर्व विधायक नवप्रभात की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय चार्जशीट कमेटी का गठन किया गया है. ये कमेटी सरकार की विफलताओं की चार्जशीट तैयार करेंगे.
जिला प्रभारियों को दिया संदेश
कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्षों को जिलो का प्रभार आवंटित किया गया है. जिला प्रभारियों को हर माह बैठक करने, संगठनात्मक मजबूती के साथ ही आंदोलनात्मक कार्यक्रम किये जाने की जिम्मेदारी होगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2022 का विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी.
उत्तराखंड कांग्रेस में रार
इस बीच उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं पूर्व सीएम व राज्य के बड़े नेता हरीश रावत इन दिनों अपनी ही पार्टी के नेताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में चेहरे की घोषणा को लेकर भिड़ गये हैं. हरीश रावत का ट्वीट कर हमला पार्टी में उनके विरोधियों को परेशान कर रहा है. ऐसे में हरीश रावत पर प्रीतम गुट ने जोरदार हमला करते हुए हरीश को दिल्ली जाकर सीएम का चेहरा तय करवाने की सलाह दे दी गई है.
ये भी पढ़ें.
जर्जर यूपी: आजमगढ़ के जिला अस्पताल की छतों से टपकता है पानी, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा