Uttarakhand Politics: उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा बदलाव, जिलाध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
Uttarakhand News: कांग्रेस ने परवादून जिलाध्यक्ष के लिए मोहित शर्मा उनियाल को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही हरिद्वार से राजीव चौधरी, रुड़की से वीरेंद्र जाति को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.
Uttarakhand Congress News: उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा परिवर्तन हुआ है, कांग्रेस ने गुरुवार को उत्तराखंड के विभिन्न जिलों और शहरों में 26 नए अध्यक्षों की नियुक्ति की और सभी को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारी संभालने को कहा. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा के अध्यक्ष बनने के एक साल बाद 26 नए अध्यक्षों की लिस्ट जारी हुई है. उत्तराखंड कांग्रेस की टीम में लंबे समय से बदलाव होने का इंतजार था.
इस लिस्ट के अनुसार भूपेंद्र सिंह बिष्ट को अल्मोड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, नयन सिंह रावत को रानीखेत कांग्रेस जिला अध्यक्ष, भगत सिंह दशिला को बागेश्वर कांग्रेस जिला अध्यक्ष, पूरन काठित को चंपावत कांग्रेस जिला अध्यक्ष, मुकेश नेगी को चमोली कांग्रेस जिलाध्यक्ष और वहीं लक्ष्मी अग्रवाल को पछवा दून कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही जसविंदर सिंह गोगी को देहरादून महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. वहीं परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए मोहित शर्मा उनियाल को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही हरिद्वार शहर से सतपाल ब्रह्मचारी, हरिद्वार से राजीव चौधरी, रुड़की से वीरेंद्र जाति, रुड़की शहर से राजेंद्र चौधरी, नैनीताल से राहुल चिमवाल को कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.
इसके अलावा हल्द्वानी से गोविंद सिंह, विनोद सिंह को नेगी पौड़ी गढ़वाल, विनोद डबराल को कोटद्वार, अंजू लुंथी को पिथौरागढ़, मनोहर टोलिया को डीडीहाट, कुंवर सिंह सजवान को रुद्रप्रयाग, राकेश राणा को टिहरी गढ़वाल, उत्तम सिंह को देवप्रयाग, मुशर्रफ हुसैन को काशीपुर, सीपी शर्मा को रुद्रपुर, हिमांशु गाबा को उधम सिंह नगर, मनीष राणा को उत्तरकाशी और दिनेश चौहान को पुरोला की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आज गुरुवार को महिला कांग्रेस उत्तराखंड द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देवभूमि हरिद्वार आगमन पर महिला कांग्रेस उत्तराखंड की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में काले झंडे दिखा कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
UP Nikay Chunav: क्या बीजेपी के साथ निकाय चुनाव लड़ेंगे ओम प्रकाश राजभर? इस कदम ने बढ़ा दी अटकलें