उत्तराखंड में कौन होगा सीएम पद के लिए कांग्रेस का चेहरा? प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने दिया ये बयान
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आलाकमान को सीएम पद का चेहरा घोषित करना है.
देहरादून. उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल जोर-शोर से जुटे हुए हैं. वहीं, सत्ता में वापसी को बेताब कांग्रेस चुनाव के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रही है. कांग्रेस चुनाव में किसे सीएम पद का चेहरा घोषित करेगी इसका पता आने वाले दिनों में पता चलेगा. हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.
प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि सीएम पद के प्रत्याशी का नाम आलाकमान को तय करना है. उन्होंने ये भी कहा कि साल 2002 से अब तक कांग्रेस राज्य में सीएम प्रत्याशी का ऐलान नहीं करती आई है. कांग्रेस ने हमेशा सामूहिक नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा है और आगे भी लड़ेंगे.
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "प्रभारी ने पहले ही कह दिया है चुनाव में सामूहिक नेतृत्व होगा."
कल कांग्रेस का प्रदर्शन
उधर, सात जुलाई को कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान किया है. प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस कल बेरोजगारी, महंगाई समेत तमाम मुद्दों पर सभी जिलों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता 10 जुलाई को सीएम आवास का घेराव करेंगे.
बता दें कि उत्तराखंड में अगले साल मार्च महीने के आसपास विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: