Uttarakhand Lok Sabha Election Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में तैयारियां चल रही है और सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है. जहां एक तरफ भाजपा ने उत्तराखंड में तीन सीटों टिहरी,नैनीताल और अल्मोड़ा में अपने प्रत्याशी उतार दिए है. वहीं कल कांग्रेस की तरफ से जारी प्रत्याशियों की सूची में उत्तराखंड की तीन सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है कौन है ये योद्धा जिनपर कांग्रेस ने इस चुनाव पर दांव खेला है.


कांग्रेस ने अल्मोड़ा सीट पर एक बार फिर टम्टा वर्सेस टम्टा का कार्ड खेला है जहां एक तरफ भाजपा ने अपने सीटिंग सांसद अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया है वहीं 2019 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रदीप टम्टा को एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाया है. आपको बता दे कि प्रदीप टम्टा राज्य बनने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में 2002 से सोमेश्वर सीट से विधायक रहे. वहीं अल्मोड़ा से 15वी लोकसभा के कांग्रेस के सांसद रहे इसके बाद 2016 में कांग्रेस ने उनको राज्यसभा भेजा.


पौड़ी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार गणेश गोदियाल
भाजपा अभी तक पौड़ी सीट पर प्रत्याशी नहीं उतार पाई हैं. वही कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे गणेश गोदियाल की अपना प्रत्याशी बनाया है. आपको बता दे कि गणेश गोदियाल 2002 में कांग्रेस के टिकट पर थाली सेंड से और 2012 में श्रीनगर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचें है. इसके साथ-साथ पार्टी हाईकमान ने गणेश गोदियाल को जुलाई 2021 से अप्रैल 2022 तक प्रदेश कांग्रेस के मुखिया की जिम्मेदारी भी दी थी. इसलिए भाजपा पौड़ी सीट पर कुछ फेरबदल जरूर कर सकती हैं.


गढ़वाल से जोत सिंह गुंसोला कांग्रेस के उम्मीदवार 
गढ़वाल की टिहरी सीट की बात करे तो टिहरी से जहां भाजपा में अपनी सीटिंग सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह पर एक बार फिर भरोसा जताया है तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर चौंकाने वाला प्रत्याशी उतारा है कांग्रेस ने जोत सिंह गुंसोला को टिकट देकर सबको चौंका दिया. आपको बता दे जोत सिंह गुंसोला 1988 और 1997 दो बार मसूरी पालिका परिषद के चेयरमैन रहे है. वहीं कांग्रेस की तरफ से 2002 से 2012 तक दो बार मसूरी विधानसभा से विधायक रहे है गुंसोला वर्तमान में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष है.


दोनों पार्टियों ने दो सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे
अब देखना ये होगा कि आख़िर कब तक दोनों पार्टी बची दो सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर पाएगी क्योंकि अभी तक भाजपा ने जहां हरिद्वार और पौड़ी सीट पर प्रत्याशी नहीं घोषित किए है वही कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल सीट पर अभी तक अपने प्रत्याशी नहीं घोषित किए है क्या इस बार कांग्रेस दो बार का भाजपा का पांचों सीटों के जीतने का मिथक तोड़ पाएगी या फिर भाजपा प्रदेश में हैट्रिक लगाने में कामयाब हो पाएगी.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir News :अयोध्या में रामलला को अर्पित होगा दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा, एमपी के रीवा में बनकर हुआ तैयार