Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस की गुटबाजी खत्म होने की बजाय बढ़ती जा रही है. दो गुटों में बंटी कांग्रेस नेताओं में मारपीट तक की नौबत आ गई गई. मामला देहरादून कांग्रेस भवन का है जहां प्रीतम गुट और हरीश रावत समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. दरअसल कांग्रेस संगठन में महामंत्री राजेंद्र शाह जब कांग्रेस भवन पहुंचे तो हरीश रावत के समर्थकों ने उनसे पूछा कि आप हरीश रावत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी क्यों कर रहे हैं. हरीश रावत समर्थकों का कहना है कि राजेंद्र शाह ने हरीश रावत के खिलाफ फिर अभद्र टिप्पणी की. बस इस मामले ने तूल पकड़ लिया और हरीश रावत के समर्थकों ने राजेन्द्र शाह की कांग्रेस भवन में ही धुनाई कर दी.
राजेंद्र का गाली देने की बात से इनकार
एक तरफ दिल्ली में कांग्रेस आपसी गुटबाजी को खत्म करने में जुटी है तो देहरादून में कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट इस और इशारे कर रही है कि कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है. इस पूरे मसले पर राजेंद्र शाह ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, मैंने हरीश रावत को लेकर कोई गाली-गलौज नहीं की है. इस संबंध में राजीव जैन और जसविंद्र रावत ने भी मुझसे कल कहा था कि क्या आपने हरीश रावत को कोई गाली दी है. राजेंद्र ने कहा कि मैंने उनसे कल भी कहा कि कब और कहां गाली दी आप मुझे बताएं.
मारने तक की धमकी दी- राजेंद्र
राजेंद्र ने कहा, आज हरीश रावत के समर्थक रितेश क्षेत्री कांग्रेस भवन पहुंचे और मुझ पर हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं मारने तक की धमकी भी दे डाली. राजेन्द्र शाह ने इस मामले को केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखने की बात कही है. वहीं कांग्रेस संगठन महामंत्री मथुरा जोशी का कहना है कि मारपीट जैसी कोई बात नहीं हुई. दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझाया जा रहा है. हालांकि उन्होंने अनुशासनहीनता को लेकर भी कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: यूपी चुनाव टालने के हाईकोर्ट के सुझाव पर दिनेश शर्मा का बड़ा बयान, किया ये दावा