Budget 2023 Reaction: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज केंद्रीय बजट 2023-24 पेश कर दिया है, जिसे लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने केंद्र सरकार के इस बजट को युवाओं को निराश करने वाला बजट बताया और कहा कि केंद्र सरकार को देश के युवाओं से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा पूरा नहीं किया.
हरीश रावत ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले तो केंद्र सरकार देश के युवाओं से माफी मांगे, क्योंकि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि वो देश के 2 करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देगी लेकिन सरकार के हर बजट की तरह ये बजट भी युवाओं को धोखा दे गया. हरिद्वार में पत्रकारों से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार के आखिरी साल का यह बजट धन विहीन है क्योंकि बार-बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ये बात कह रही थी कि अगले 3 साल का ध्यान रखा गया है. इसका मतलब केंद्र सरकार के पास अपनी तमाम योजनाओं के लिए पैसा ही नहीं है.
हरीश रावत ने बजट को बताया निराशाजनक
हरीश रावत ने कहा कि पूरा देश एक बार फिर केंद्र सरकार के बजट से निराश हुआ है. उत्तराखंड को भी इस बजट में घोर निराशा का मुंह देखना पड़ा है, उत्तराखंड पूरे देश को हवा और पानी देता है, लिहाजा राज्य के जंगल और जमीन के रूप में अपने योगदान के लिए अलग से बोनस मिलना था. वह भी इस बजट में नदारद है. यही नहीं तमाम आपदाओं से परेशान उत्तराखंड केंद्र सरकार के इस बजट को लेकर थका हुआ महसूस कर रहा है.
सीएम धामी ने बजट को लेकर ये कहा
जहां हरीश रावत इस बजट को निराशाजनक बजट बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे अमृतकाल का बजट बताया. सीएम धामी ने कहा कि "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन द्वारा प्रस्तुत किया गया केंद्रीय बजट 2023-24 विकसित भारत के विराट संकल्प को एक नई मजबूती प्रदान करता अमृत काल का सर्वस्पर्शी एवं समावेशी बजट है. अमृतकाल में 130 करोड़ देशवासियों की अपेक्षाओं को मूर्त रुप प्रदान करने वाले इस जनकल्याणकारी बजट के हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का आभार."
ये भी पढ़ें- Budget 2023 Reaction मायावती से अलग बसपा सांसद ने की बजट की दिल खोलकर तारीफ, फिल्म 'पठान' की तरह बताया हिट