मसूरी: मसूरी में उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट (Jot Singh Bisht) ने प्रदेश की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) मात्र घोषणाएं करने का काम कर रहे हैं. वहीं, उनके द्वारा घोषणाओं को पूरी करने की बात हवा-हवाई सी लग रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास चार महीने से काफी कम समय बचा है. ऐसे में पुष्कर सिंह धामी द्वारा की जा रही घोषणा कैसे पूरी होगी, यह अपने आप में कई सवाल खड़े करती है. उन्होंने कहा कि, भाजपा (BJP) जुमले बाजों की सरकार है और उसी राह पर पुष्कर सिंह धामी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार साढ़े 4 साल भ्रष्टाचार में डूबी रही विकास के नाम पर प्रदेश के लिये कुछ भी नहीं किया गया.


बीजेपी सरकार पर हमला 


जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि, सरकार द्वारा स्वरोजगार को लेकर लगाए जा रहे कैंप में बेरोजगार नहीं पहुच रहे हैं. उन्होंने कहा कि, बेरोजगार सरकार से काफी खफा हैं, जिस तरीके से कोरोना काल में 2 साल से घर बैठे रहे हैं. सरकार द्वारा उनके लिए कुछ नहीं किया गया. अब स्वरोजगार मेला लगाने से उनको रोजगार मेले से उनको उम्मीद ही नहीं है. जिसको लेकर वह स्वरोजगार मेले की ओर रुख से नहीं कर रहे हैं. यह भी अपने आप में सरकार की बहुत बड़ी विफलता साबित हो रही है.


प्रीतम सिंह पर बरसे बिष्ट


जोत सिंह बिष्ट ने धनोल्टी विधानसभा के निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने अपने विधानसभा के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया और ना ही भाजपा सरकार द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि, सरकार और निर्दलीय विधायक जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं. परंतु धनोल्टी की जनता सब समझ चुकी है और उसका जवाब प्रीतम सिंह के साथ भाजपा को 2022 में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधायक प्रीतम सिंह हमेशा निर्दलीय का रोना रोते रहे परंतु अब वह भाजपा में शामिल हो चुके हैं, तो क्या भाजपा की सरकार धनोल्टी विधानसभा के विकास के लिए कुछ कर पाएगी यह तो समय बतायेगा.


2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार 


जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ 2022 के चुनाव के लिए गणेश गोदियाल प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के नेतृत्व में काम कर रही है और सभी लोग एक मंच पर आकर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए दिन रात लगे हैं. उन्होंने कहा कि, किस तरीके से हाल में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है. उससे तो साफ है कि जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और इस बार 2022 में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बन रही है. उन्होंने कहा कि, श्रीनगर, अल्मोड़ा में भाजपा की जन आशीर्वाद रैली हुई उसमें पूरी तरीके से फ्लॉप हुई. भाजपा के मंत्री और कार्यकर्ता लोगों की भीड जुटाने में नाकामयाब रहे इससे साफ है कि अब लोगों ने भाजपा की उत्तराखंड से विदाई तय कर लिया है.



ये भी पढ़ें.


मुसलमानों के ध्रुवीकरण की कोशिश में ओवैसी, सुल्तानपुर में बोले- यूपी में 19 फीसदी मुस्लिम, सबको एक तरफ आना होगा