Uttarakhand: सरकार के एक साल पूरे होने पर BJP ने की खास तैयारी, कांग्रेस ने भी कसी कमर, इन मुद्दों से करेगी वार
Uttarakhand News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने से पहले इसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और कहा कि यह धर्म और जाति की राजनीति कर रही है.
Uttarakhand Politics News: उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व वाली बीजेपी अपने एक साल के कार्यकाल के पूरा होने पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसका मकसद सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है. वहीं कांग्रेस ने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने सरकार के एक साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है.
23 मार्च को उत्तराखंड में धामी सरकार को एक साल पूरा होने जा रहा है. बीजेपी इसको लेकर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. बीजेपी संगठन प्रदेश भर में बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की भी तैयारी कर चुका है. इस दौरान जनता को बताया जाएगा कि उनके लिए सरकार ने किन योजनाओं के तहत क्या काम किया है. साथ ही सरकार विकास पुस्तिका का भी विमोचन करेगी.
अंकिता हत्याकांड से लेकर बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अंकिता भंडारी हत्याकांड और भर्ती घोटाले पर सरकार को घेरा और कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है ऐसे में बीजेपी किस बात का जश्न मना रही है. देहरादून में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करन माहरा ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है, तब से देश में महंगाई अपने चरम पर है, युवा परेशान हैं महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं और बीजेपी समाज को बांट कर धर्म और जाति की निचली राजनीति कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. अंकित भंडारी जैसे हत्याकांड हो रहे हैं और तथाकथित वीआईपी के नाम पर सरकार मौन है, आमजन जहां सीबीआई जांच की मांग रहा है वहीं बेरोजगार युवी भी भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand में एक अप्रैल से बिजली-पानी के लिए चुकाने होंगे ज्यादा रुपये, जानें- क्या है नए रेट