Uttarakhand Politics: कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रमोद खारी ने थामा बीजेपी का दामन, कल ही छोड़ी थी पार्टी
उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश कमेटी के महामंत्री रहे युवा नेता प्रमोद खारी अपनी टीम के साथ बीजेपी में आज शामिल हो गए. उन्होंने बुधवार को ही कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ा था.
Uttarakhand News: कांग्रेस (Congress) प्रदेश कमेटी के महामंत्री रहे प्रमोद खारी (Pramod Khari) ने अपनी टीम के साथ लक्सर के युवराज पैलेस में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat), प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने बुधवार को ही कांग्रेस को अलविदा कहा था. कार्यक्रम में संबोधन के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत हो सभी कार्यकर्ता इसके लिए काम करें.
भर्ती घोटाले पर पूछे गए सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि जांच चल रही है. जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों को लेकर सेवा नियमावली में व्यवस्था है कि किस काम के कितना दंड दिया जाना है, राज्य सरकार का जितना काम है उतना काम वह करेगी, बाकी न्यायालय दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार न्यायालय के पास है. भर्तियों में गड़बड़ी हुई है, एक माफिया तंत्र पनपा है उसकी कमर तोड़ने के लिए कार्रवाई जरूरी है. त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भी कहा था कि हमारी सरकार पारदर्शी है- हम देश को भाई भतीजावाद से मुक्त करना चाहते हैं.
त्रिस्तरीय चुनाव पर यह बोले महेंद्र भट्ट
त्रिस्तरीय चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शीर्ष नेतृत्व के नेताओं को चुनाव प्रचार करना पड़ रहा है, यह सवाल पूछे जाने पर महेंद्र भट्ट ने कहा, ' चुनाव छोटा हो या बड़ा बीजेपी के सभी कार्यकर्ता उसे एकजुट होकर लड़ते हैं. त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर बीजेपी के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं. मैं आपको यकीन दिला सकता हूं कि इस चुनाव को हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे', साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं उनके प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है. जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी त्रिस्तरीय चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतेगी.
ये भी पढ़ें -
Haridwar: चोर को पकड़ने के लिए पुल से कूद गई महिला होमगार्ड बबली रानी, बहादुरी देख लोग रह गए दंग