Mulayam Singh Yadav Death: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया. उनके निधन के बाद से पूरे सियासी जगत में शोक पसर गया है. उत्तराखंड कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Yashpal Arya) और प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Karan Mahara) ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आज मुलायम सिंह हमारे बीच नहीं रहे हैं लेकिन उनका देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है. 


नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दी श्रद्धाजंलि
कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, "आदरणीय मुलायम सिंह आज हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनका देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान है, मुझे उनके साथ विधायक के रुप में काम करने का अवसर मिला. उनके मुख्यमंत्री काल में मुझे उत्तर प्रदेश की असेंबली में जगह मिली और हम सब उनका बहुत सम्मान करते थे. लोकतंत्र के सही मायने में आवाज से और जो सामाजिक न्याय की परिकल्पना थी उसको साकार रूप देने का काम आदरणीय मुलायम सिंह जी ने किया था. वो सामाजिक सद्भाव की एक मिसाल थे. निश्चित रूप से ये बहुत ही दुखद है, दुर्भाग्यपूर्ण है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को ये दुख सहन करने की शक्ति दे. यशपाल आर्य ने अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. 


Mulayam Singh Yadav Funeral: सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव अंतिम संस्कार, यूपी सरकार ने घोषित किया राजकीय शोक


मुलायम सिंह को याद कर कही ये बात


दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि मुलायम सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे. ये लोकतंत्र की हानि है. पक्ष-विपक्ष पार्टियां सब जीवित रहनी चाहिए और ऐसे लोग जिन्होंने कई दशक से राजनीति पारी खेली हो ऐसे लोगों का जाना निश्चित ही नुकसान देता है और यह तो ऐसे लोग है जो बोलते थे विपक्ष में जिनकी आवाज सुनाई देती थी और ऐसे लोगों के जाने से निश्चित ही लोकतंत्र में कहीं ना कहीं नुकसान होता है. मुलायम सिंह जी के जाने का हमें दुख है. 


ये भी पढ़ें- 


In Pics: 20 साल छोटी साधना गुप्ता को दिल दे बैठे थे मुलायम सिंह यादव, बेहद दिलचस्प थी दोनों की लव स्टोरी