कांग्रेस के नेतृत्व ने अपने ही फैसले को 24 घंटे में पलटा, हार के बाद लिया था एक्शन
उधम सिंह नगर जिले की नौ विधानसभा सीटों में कांग्रेस को आठ विधानसभा सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा था, जबकि जसपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस अपना किला बचाने में कामयाब रही थीं.
Uttarakhand News: लोकसभा चुनाव में नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन खराब होने के बाद उधम सिंह नगर जिले की नगर और ब्लॉक इकाइयों को भंग करने का निर्णय लिया गया था. निर्णय के खिलाफ विरोध के स्वर उठने के बाद कांग्रेस को अपने ही निर्णय को 24 घंटे के भीतर बदलना पड़ गया. पार्टी हाईकमान के निर्देश पर जिले की नगर और ब्लॉक की सभी इकाइयों यथावत रहने और नगर निकाय चुनाव के उपरांत इकाइयों के पुनर्गठन की बात कहीं है.
उधम सिंह नगर जिले की नौ विधानसभा सीटों में कांग्रेस को आठ विधानसभा सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा था, जबकि जसपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस अपना किला बचाने में कामयाब रही थीं. लोकसभा चुनाव में उधम सिंह नगर जिले में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर काशीपुर और रुद्रपुर को छोड़कर सभी नगर और ब्लॉक की इकाई को भंग कर दिया था. जिसके बाद विरोध के स्वर बुलंद होने लगें और कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व के सामने नाराजी व्यक्त की.
नोएडा: भीषण गर्मी के बीच 3 दिन में पोस्टमॉर्टम के लिए 75 शव लाए, CMO- 'अप्रत्याशित बढ़ोतरी'
दो साल में बदल गए हालात
विरोध के बढ़ते स्वर को देखते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने 24 घंटे में अपने फैसले को पलटना पड़ गया. बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उधम सिंह नगर जिले की नौ विधानसभा सीटों में छ पर जीत हासिल कर लीं थीं. 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलीं जीत कांग्रेसी नेता दो वर्ष भी नहीं संभाल पाए. छ में से पांच विधानसभा सीटें नानकमत्ता, खटीमा, किच्छा और बाजपुर विधानसभा में कांग्रेस का विधायक होने के बावजूद भी कांग्रेस हार गई.
जबकि जिले की एकमात्र जसपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस जीत हासिल करने में कामयाब हो पाईं. उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा और प्रभारी शैलेजा कुमारी ने नगर निकाय चुनाव को देखते हुए नगर और ब्लॉक की कार्यकारिणी को यथावत रखने के निर्देश दिए गए हैं. नगर निकाय चुनाव के बाद पूरे जिले की इकाईयों का गठन किया जाएगा.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)