Uttarakhand News: कांग्रेस (Congress) की उत्तराखंड इकाई की ओर से रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्या (Ankita Murder Case) मामले में मृतका के लिए न्याय की मांग और अग्निवीर भर्ती योजना (Agniveer Bharti) को वापस लिए जाने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च प्रदेश भर में 150 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पूरी करने के बाद शनिवार को कोटद्वार (Kotdwar) में समाप्त हो गया. 


‘स्वाभिमान न्याय यात्रा' का आयोजन पिछले लोकसभा चुनाव में पौड़ी से कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष खंडूरी ने किया था और इसका नेतृत्व पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष करण माहरा ने किया था. खंडूरी ने बताया कि इसकी शुरूआत 17 जुलाई को पौड़ी से हुई थी और पांच जिलों से गुजरने के बाद शनिवार को इसका समापन हुआ. उन्होंने बताया कि छह दिवसीय इस यात्रा के दौरान दो जनसभाएं और 10 नुक्कड़ बैठकें की गयीं.



UP Politics: मैनपुरी में अखिलेश यादव का छोटे नेताजी वाला दिखा अंदाज, उमड़ी भीड़, लोगों ने लगाई चौपाल


लोगों का जबरदस्त समर्थन
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी ने कहा कि यात्रा का मकसद अंकिता भंडारी के लिए न्याय, अग्निवीर योजना को वापस लेने तथा भर्तियों में हुए घोटलों के मुद्दों को उठाना था और इसे लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला. मनीष खंडूरी पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तीरथ सिंह रावत से हार गए थे .


पौड़ी के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने वाली अंकिता की पिछले साल सितंबर में रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. आरोपी जेल में हैं और मामले में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया गया है लेकिन विपक्ष लगातार जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहा है.


बता दें कि अंकित भंडारी केस में बीजेपी नेता के बेटे समेत तीन आरोपी हैं. गौरतलब है कि अब राज्य में कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. बीते दिनों ही दिल्ली में एक बैठक में राज्य के नेताओं के साथ हाईकमान के साथ हुई थी.