Uttarakhand News: क्या कांग्रेस विधायक थामेंगे BJP का दामन? पीएम मोदी के हुए फैन, वीडियो जारी कही बड़ी बात
Congress MLA Harish Dhami Video: कांग्रेस विधायक के वीडियो ने उत्तराखंड की राजनीति को गरमा दिया है. हरीश धामी ने पीएम मोदी की तारीफ कर पार्टी से अलग लाइन पकड़ी है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी (Congress MLA Harish Dhami) पीएम मोदी (PM Modi) के मुरीद बन गए हैं. उन्होंने हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया. वीडियो जारी कर कांग्रेस विधायक ने कहा कि आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम आने से पर्यटन क्षेत्र का विकास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुमाऊं दौरे को कांग्रेस असफल करार दे रही है. ऐसे में विधायक हरीश धामी का वीडियो कांग्रेस को बैकफुट पर ला सकता है.
कांग्रेस विधायक ने पार्टी लाइन से पकड़ी अलग राह
पीएम मोदी की शान में कसीदे पढ़कर विधायक ने कांग्रेस पार्टी से अलग राह पकड़ ली है. गौरतलब है कि करीब एक साल पहले कांग्रेस विधायक हरीश धामी के बीजेपी में जाने की चर्चा उड़ी थी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कांग्रेस विधायक की मुलाकात ने चर्चाओं को और बल दे दिया था. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के लिए धारचूला विधानसभा सीट छोड़ने की अफवाह भी तेजी से उड़ी थी. बाद में पलटी मारते हुए हरीश धामी ने बीजेपी में जानें की खबरों का खंडन कर दिया. उन्होंने कहा था कि बीजेपी में शामिल होने की खबर अटकलें हैं.
वीडियो जारी कर पीएम मोदी की तारीफ की
वर्तमान परिस्थिति में हरीश धामी के वीडियो ने प्रदेश की राजनीति को नये सिरे से गर्म कर दिया है. वीडियो में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सीमान्त इलाके का दौरा करने से धारचूला समेत पूरे उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. आगे उन्होंने कहा कि सीमान्त इलाके के रुके विकास कार्यों को भी गति मिलेगी. वीडियो में कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी तारीफ की है. ऐसे में चर्चा है कि धारचूला विधायक बीजेपी का दामन थामेंगे? पार्टी से अलग लाइन पकड़ने पर कांग्रेस हरीश धामी के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी?