Haldwani News: उत्तराखंड में भी गरजने लगा बुलडोजर, हल्द्वानी में हुई बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस विधायक को घर में किया गया नजरबंद
Haldwani News: हल्द्वानी में अतिक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई को कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने बदले की कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कि विरोधी दल हार का बदला लेने के लिए ये सब कर रहा है.
Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) में आज मंगल पड़ाव इलाके में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध जताने के लिए कुछ लोग जेसीबी के आगे भी बैठ गए. हालांकि पुलिस ने सभी को वहां से हटाया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा बवाल पैदा ना हो इसको देखते हुए पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से काम किया और हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश (Sumit Hridayesh) को घर में ही नजरबंद कर दिया. इसके साथ ही उनके घर पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई. वहीं कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने इसको बदले की कार्रवाई बताया. उन्होंने कहा कि विरोधी दल हल्द्वानी में अपनी हार को नहीं पचा पा रहा है. जिसके चलते गरीबों के आशियाने पर जेसीबी चलाई जा रही है और उसे अतिक्रमण का नाम दिया जा रहा है.
व्यापारियों को दिया गया था नोटिस
बता दें कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और नगर निगम के आयुक्त मौके पर मौजूद थे. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मंगल पड़ाव क्षेत्र के मछली बाजार में आक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों को नोटिस भी जारी किया गया था. कोई भी व्यापारी अपनी दुकान को लेकर वैद्य पत्र नहीं दिखा पाया इसके चलते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
सुरक्षा कारणों के चलते नजरबंद किए गए कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश को अतिक्रमण हटाने के दौरान घर में नजरबंद किए जाने के मामले पर प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा कारणों के चलते विधायक को घर पर रहने का आग्रह किया गया था. जिससे अतिक्रमण के दौरान नियम कानून व्यवस्था ना बिगड़े और अतिक्रमण हटाने का काम सुचारु रुप से चल सके. वहीं एहतियात के तौर पर विधायक के घर पर पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया था.
UP BJP President: यूपी में बड़े फेरबदल की तैयारी में बीजेपी, कौन होगा अगला प्रदेश अध्यक्ष?