Uttarakhand Politics: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद करण माहरा ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कुछ कहा?
कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने रविवार को प्रदेश अध्यक्ष का विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है. कांग्रेस मुख्यालय देहरादून पहुंचे करण माहरा का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
Uttarakhand News: कांग्रेस (Congress) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Karan Mahara) ने रविवार को प्रदेश अध्यक्ष का विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है. कांग्रेस मुख्यालय देहरादून (Dehradun) पहुंचे करण माहरा का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. करण माहरा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भी कांग्रेस के नाराज विधायक नदारद रहे. कार्यक्रम में कांग्रेस के 19 विधायकों में से छह विधायक ही शामिल हुए. जिसपर करण माहरा ने कहा कि कई विधायकों के क्षेत्र में कुछ घटनाएं हुई हैं, जिस कारण वो कार्यक्रम में नहीं आ पाये.
क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष का पदभार लेने के बाद करण माहरा ने कहा कि मेरी टीम छोटी होगी लेकिन मजबूत होगी. माहरा ने कहा कि मैं पहले पूरे उत्तराखंड का दौरा करूंगा. हर कार्यकर्ता की नब्ज टटोलूंगा, लोगों के बीच जाऊंगा, जो कांग्रेस में काम नहीं कर सकता, उसकी यहां कोई जरूरत नहीं है. एक मजबूत टीम के साथ काम करूंगा.
हरीश रावत ने क्या कहा
हालांकि इस दौरान पार्टी में अंदरूनी विवाद भी देखने को मिला. जब करण माहरा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए हरीश रावत ने मंच से कहा कि हम क्षेत्रीय संतुलन साधने में पीछे रह गये. इस संतुलन को पार्टी नेतृत्व द्वारा सुधारा जाना चाहिए. हरीश रावत ने कहा कि असंतुलन को साधा जा सकेगा तो सब मिलकर काम करेंगे. मंच पर हरीश रावत द्वारा दिये गये इस बयान के जवाब में हरीश रावत ने कहा कि क्षेत्रीय समीकरण को बहुत तरीके से जल्द सही किया जाएगा. जिन नेताओं को अब आगे जिम्मेदारियां दी जाएंगी, उसमें कोशिश रहेगी कि उनकी संख्या गढ़वाल से ज्यादा हो.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand में पहली बार एम्बुलेंस का संचालन करेगी रेडक्रॉस सोसायटी, इस जिले को मिलेगा लाभ