Uttarakhand Congress Executive: उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) अध्यक्ष करन माहरा (Karan Mahara) ने उत्तराखंड कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर जानकारी दी. करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन जल्द होने जा रहा है. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का साफ कहना है कि दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पदयात्रा की वजह से कार्यकारिणी में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन अब कार्यकारिणी को लेकर सभी चीजें फाइनल हो चुकी हैं. करन माहरा ने बताया कि इस बार प्रदेश कार्यकारिणी में 35 महामंत्री 25 उपाध्यक्ष और 40 के करीब सचिव बनाए जाएंगे.


घूमने के लिए पद नहीं दिए जाएंगे


इसके साथ ही करन माहरा ने कहा कि इस बार कार्यकारिणी सीमित होगी और जिन नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी उन्हें काम करना होगा. पद लेकर और गाड़ी पर बोर्ड लगाकर घूमने के लिए पद नहीं दिए जाएंगे. इस बार जिन भी पदाधिकारियों को पार्टी संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी उन्हें प्रभारी के तौर पर भी काम करना होगा यानी फ्रंटल संगठन, संगठनात्मक जिलों और महानगरों की जिम्मेदारी दी जाएगी. जिनकी हर 2 महीने में कामों की समीक्षा भी होगी. 


कार्यकारिणी में शामिल होने वाला नेता संगठन के लिए काम करेगा


वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने साफ कहा कि कार्यकारिणी में शामिल होने वाले हर नेताओं को संगठन के लिए काम करना होगा. करन माहरा को उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष इसी साल अप्रैल में बनाया गया था. उत्तराखंड में कांग्रेस की कमान संभालने के बाद उन्होंने साफ कहा था कि वह पार्टी के अंदर से गुटबाजी को खत्म करेंगे. उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी की चर्चाओं पर करन मेहरा ने कहा था कि यहां ना मेरा कोई गुट होगा, न हरीश रावत का होगा और न ही प्रीतम सिंह का होगा. इसके साथ ही उन्होंने पद संभालने के बाद कहा था कि उत्तराखंड में अब आपको कोई गुटबाजी नहीं दिखाई देगी बल्कि कांग्रेस एक साथ काम करती हुई दिखाई देगी.


Hate Speech Case: हेट स्पीच मामले में सजा, जुर्माना और जमानत, आजम खान बोले- 'मैं इंसाफ का कायल हो गया'