Uttarakhand News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने पर विपक्षी पार्टियों में भी खुशी देखी जा रही है. इस बीच उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Uttarakhand Congress President Karan Mahra) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के एनडीए (NDA) छोड़ने के फैसले का किया स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है और सीएम नीतीश कुमार ने भी बीजेपी (BJP) से लोकतंत्र के खतरे की बात कही थी. देश के लोग जल्द ही इस बात को जान जायेंगे.


और क्या कहा करण माहरा ने
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी को छोड़ने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा की बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है. सीएम नीतीश कुमार ने भी बयान दिया है की बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में 9 राज्यो में इनके द्वारा ईडी का इस्तेमाल करके धमकी के बल पर सरकारें गिराने का काम किया गया है. इन सारी चीजों को देखकर ही उन्होंने अपने कदम पीछे खींचे हैं. सीएम नीतीश ने लोकतंत्र को बचाने का काम किया है.


UP News: अखिलेश यादव ने पीएम पद के लिए नीतीश कुमार के चेहरे को नकारा, इशारों में बोले- यूपी से हो दावेदार


महागठबंधन में शामिल हुए नीतीश
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. वे बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे थे. उन्होंने मंगलवार को बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग होने की घोषणा की थी. इसके बाद वे महागठबंधन में शामिल हो गए थे. महागठबंधन ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुन लिया था. आज नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.


UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने शुरू की 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी, बेटे आदित्य को दी ये बड़ी जिम्मेदारी