Uttarakhand Congress Protest: सूरत (Surat) की कोर्ट से कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मिली सजा को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) में भी खासा गुस्सा देखने को मिला. हल्द्वानी (Haldwani) में कांग्रेस स्वराज आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की सजा के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और बीजेपी (BJP) पर जनकर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से अडानी (Adani) का नाम लेकर बीजेपी को सुई चुभाई है उसकी वजह से सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. पूरी कांग्रेस उनके साथ ही. इसके खिलाफ देश के हर कोने में आवाज उठाई जाएगी.


कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश समेत कई नेता, विधायक मौजूद रहे. इस दौरान करन माहरा ने राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई को षड्यंत्र बताते हुए कहा कि जिस तरह अडानी का नाम लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी को सुई चुभाई है, उससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार बदले की भावना से काम रही है. केंद्र की भाजपा सरकार राहुल गांधी से घबरा कर उन्हें गलत मुकदमों में फंसा कर परेशान करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है और केंद्र सरकार की मनमानी के खिलाफ पूरे देश भर में आवाज उठाई जाएगी. 


धामी सरकार के एक साल पर उठाए सवाल


उत्तराखंड की धामी सरकार के 1 साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल बताते हुए कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 1 साल में पूरा प्रदेश के हालात बदल गए हैं. राज्य में 35 हजार करोड़ का कर्ज अब एक लाख करोड़ का कर्ज तक पहुंच गया है. राज्य को कर्ज में धकेलने वाली धामी सरकार अपनी वाहवाही कर रही है. 


कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य में महिला सुरक्षा के नाम पर अंकिता हत्याकांड के वीआईपी का नाम उजागर नहीं किया गया है. रोजगार के नाम पर भर्ती घोटालों का आज तक पर्दाफाश नहीं हुआ.  इसके अलावा पलायन और हिमालयन राज्य में लगातार हो रहे भूस्खलन के खतरे से बचाने को कोई काम नहीं हुआ है. लिहाजा इस सरकार का एक साल पूरी तरह से विफल है. 


ये भी पढ़ें- Varanasi News: BHU में अनजान वायरस से हड़ंकप, 50 से ज्यादा छात्रों के आंखों की रोशनी गई! परीक्षा रद्द