Uttarakhand Paper Leak: पटवारी लेखपाल पेपर लीक मामले में BJP सरकार पर कांग्रेस हमलावर, अल्मोड़ा में फूंका पुतला
Patwari Lekhpal Paper Leak Case: अल्मोड़ा और कर्णप्रयाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर पटवारी लेखपाल पेपर लीक मामले का विरोध किया.
UKPSC Patwari Lekhpal Paper Leak Case: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी लेखपाल पेपर लीक का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब कांग्रेस (Congress) प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है. अल्मोड़ा (Almora) में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क के सामने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. राज्यसभा के पूर्व सदस्य और कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा (Pradeep Tamta) ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की थी.
पटवारी लेखपाल पेपर लीक का मामला
प्रदेश की धामी सरकारी ने कांग्रेस और बेरोजगार युवाओं की मांग को अनदेखा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की मिलीभगत से पेपर बेच कर लाखों नौजवानों के साथ विश्वासघात किया गया. कांग्रेस ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और पटवारी लेखपाल भर्ती घपले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. दूसरी ओर कर्णप्रयाग में भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे. नाराज कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर यूकेएसएसससी (UKSSSC) का पुतला दहन किया. पेपर लीक के खिलाफ युवाओं में भी नाराजगी और निराशा देखी गयी.
कांग्रेस ने सरकार का किया पुतला दहन
उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं के नतीजों से पहले पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद भर्तियां निरस्त हो रही हैं. आठ जनवरी को लेखपाल पटवारी भर्ती परीक्षा के दो दिन बाद ही पेपर लीक का मामला सामने आने से कांग्रेस आक्रोशित है. कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. कर्णप्रयाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदेश सरकार का खिलाफ पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रतियोगी परीक्षा से पहले पेपर लीक हो जाता है. सरकारी नौकरी का सपना देख रहे गरीब युवाओं में निराशा है. कांग्रेस पटवारी भर्ती पेपर लीक की सीबीआई जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करती है.
रिपोर्ट: निर्मल उपरेती
Joshimath Sinking: कौन सी तकनीक से जोशीमठ में जमीन धंसने का पता चला? जानिए- कैसे करती है काम