Uttarakhand Congress Protest: उत्तराखंड के मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) के कांग्रेस (Congress) की शहादत को हादसा बताने वाले बयान को लेकर कांग्रेसियों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. कांग्रेस ने आज देहरादून (Dehradun) मुख्यालय समेत प्रदेश के सभी जिला दफ्तरों में मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फिर उनके पुतले का दहन किया. कांग्रेस नेता प्रीमत सिंह (Pritam Singh) ने कहा कि जिन्हें पूरी दुनिया आयरन लेडी के तौर पर पहचानती है उनकी शहादत को हादसा बताना उनके बौद्धिक स्तर को दिखाता है.
दरअसल मंत्री गणेश जोशी ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन समारोह के दौरान कांग्रेस की शहादत देने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि "राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर अगर जम्मू कश्मीर में तिरंगा फहरा पाए तो ये पीएम मोदी की वजह से ही हो पाया. यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जिस शहादत की बात करती है वो महज एक हादसा था. गणेश जोशी के इस बयान के बाद कांग्रेसियों में लगातार गुस्सा देखने को मिल रहा है. जिसके बाद आज प्रदेशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गणेश जोशी का पुतला फूंका.
प्रीतम सिंह ने किया गणेश जोशी पर पलटवार
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे प्रीतम सिंह ने भी गणेश जोशी के इस बयान कि कड़े शब्दों में निंदा की है. प्रीतम सिंह ने कहा कि गणेश जोशी के इस बयान से उनकी मानसिकता का पता चलती है. प्रीतम सिंह ने कहा कि जिनको पूरी दुनिया आयरन लेडी के नाम से जानती है उनकी शहादत को हादसा बताना, गणेश जोशी के बौद्धिक स्तर को दर्शाता है.
गणेश जोशी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जम्मू कश्मीर में तिरंगा फहराने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये बयान दिया था जिसके बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- Budget 2023 Reaction मायावती से अलग बसपा सांसद ने की बजट की दिल खोलकर तारीफ, फिल्म 'पठान' की तरह बताया हिट