Uttarakhand Election: उत्तराखंड में कांग्रेस आज जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट, हरक सिंह रावत और उनकी बहू को मिलेगी टिकट?
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज शाम तक जारी कर सकती है. माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत और उनकी बहू अनुकृति का नाम इस लिस्ट में हो सकता है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज शाम तक जारी कर सकती है. सोमवार शाम 5 बजे कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की बैठक होने जा रही है, जिसमें बाकी बची 17 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि आज शाम तक उनके नामों पर मुहर लग सकती हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत और उनकी बहू अनुकृति को कांग्रेस से टिकट मिलेगा या नहीं?
कांग्रेस आज जारी करेगी दूसरी सूची
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में 17 विधानसभा सीटों के लिए अभी कांग्रेस की माथापच्ची जारी है. खबर के मुताबिक आज शाम कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की बैठक होनी है जिसमें इन 17 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चिंतन किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस दूसरी सूची में हरीश रावत, बीजेपी में कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत, रणजीत रावत और अनुकृति गुसाईं के नाम भी हो सकते हैं. कांग्रेस अब तक राज्य की 70 में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है और अभी 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित होने बाकी है.
डिजिटल रूप से बैठक करेगी कांग्रेस
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि बैठक को डिजिटल रूप से किया जाएगा और इसमें तमाम नामों पर चिंतन किया जाएगा उम्मीद की जा रही है कि आज शाम को ही इन सभी 17 सीटों पर नाम फाइनल कर दिए जाएंगे और दूसरी सूची को भी जारी कर दिया जाएगा. उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है. इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022 : मायावती ने योगी आदित्यनाथ के मठ को लेकर कहीं यह बड़ी बात, जानिए क्या है पूरा मामला