Uttarakhand Election: चुनाव से पहले कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पार्टी के सभी पदों से हटाया, जानें वजह
Uttarakhand: उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पार्टी ने सभी पदों से हटा दिया है. उनपर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगा था.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पार्टी ने सभी पदों से हटा दिया है. पार्टी ने आगे ने उनके खिलाफ सख्त एक्सन की बात कही है. किशोर उपाधयाय पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगा था, जिसके बाद पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है.
हाल ही में उन्होंने बीजेपी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. यह मुलाकात प्रदेश बीजेपी के संगठन महासचिव अजय कुमार के आवास पर हुई, जिसमें भगवा पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे. हालांकि, बाद में उन्होंने इस बात को ख़ारिज कर दिया था. उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की थी.
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को किया था खारिज
किशोर उपाध्याय ने उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि वे अपने वनाधिकार आंदोलन के सिलसिले में विभिन्न लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि उत्तराखंड का आगामी विधानसभा चुनाव पर्वतीय राज्य के मुद्दों को लेकर लड़ा जाए. उन्होंने कहा था कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
ये भी पढ़ें :-