Uttarakhand News: उत्तराखंड कांग्रेस ने डिजिटल युग में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सोशल मीडिया विभाग की नई वेबसाइट लॉन्च करते हुए डिजिटल सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान के पहले चरण में एक लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे आने वाले महीनों में 10 लाख तक ले जाने की योजना है.
माहरा ने कहा कि सोशल मीडिया अब केवल संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जनता तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने और जनसेवा का सबसे प्रभावी साधन बन चुका है. उन्होंने इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को पार्टी की नीतियों को राज्य के कोने-कोने तक पहुंचाने का एक अहम जरिया बताया.
भाजपा को पीछे छोड़ने का दावा
सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस का डिजिटल अभियान न केवल पार्टी की ताकत को बढ़ाएगा, बल्कि भाजपा से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़त बनाने में भी मदद करेगा. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान में फेसबुक पर पार्टी की उपस्थिति भाजपा से कहीं अधिक मजबूत है और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी कांग्रेस जल्द ही बढ़त बनाएगी.
कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील
करन माहरा और विकास नेगी ने सभी कार्यकर्ताओं से डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिकतम उपयोग करने और कांग्रेस के विचारों को हर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह अभियान पार्टी को नई ऊर्जा और सक्रियता प्रदान करेगा.
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया.मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान कई नए सदस्यों ने डिजिटल सदस्यता ग्रहण की. इस अभियान को कांग्रेस की डिजिटल क्रांति के रूप में देखा जा रहा है. सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, पार्टी ने इसे जनता से जुड़ने और अपनी विचारधारा को फैलाने के एक बड़े अवसर के रूप में लिया है.कांग्रेस का यह कदम आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य में पार्टी की डिजिटल उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
ये भी पढ़ें: संभल में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, PAC की 15 और RAF की दो कंपनियां तैनात, CCTV से निगरानी