Uttarakhand Politics: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का टि्वटर अकाउंट बंद करने के बाद उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गणेश गोदियाल ने साफ कहा कि, केंद्र सरकार के दबाव में ट्विटर अपनी व्यवसायिक पॉलिसी का वायलेशन कर रहा है, जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि, ये सब केंद्र में बैठे भाजपा नेताओं के दबाव में किया जा रहा है. गोदिया ने सरकार पर आरोप लगाया कि, यह पूरी तरह से विपक्ष की आवाज को दबाने का तरीका है. सरकार की विफल नीतियों को जनता तक पहुंचाने के जितने भी जरिए हैं, उन सब पर दबाव बनाकर इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. गोदियाल ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी का हनन है.


रेखा आर्य को हरीश रावत से डर है


वहीं, गणेश गोदियाल ने सोशल मीडिया पर रेखा आर्य और हरीश रावत के बीच चल रहे विवाद को लेकर भी साफ कहा कि, रेखा आर्य को हरीश रावत से डर है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति सामने वाले व्यक्ति को तभी टारगेट करता है जब उसे उससे खतरा होता है. गोदियाल का इशारा रेखा आर्य की विधानसभा सीट को लेकर था. वहीं, उन्होंने कहा कि, रेखा आर्य के पति के साथ जो विवाद चल रहा है, उसके लिए रेखा आर्य हरीश रावत को ही दोषी मानती हैं. इसलिए वह इस तरह की टिप्पणी कर रही हैं. 


रेखा आर्या पर साधा निशाना


वहीं, सोशल मीडिया पर प्रयोग की गई शब्दावली को लेकर भी गणेश गोदियाल ने साफ कहा कि, जिस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल कर रही हैं वह उनका खुद का परिचय है.


ये भी पढ़ें.


योगी के मंत्री ने ओपी राजभर को बताया पॉलिटिकल 'डांसर', बोले- पता नहीं कब कहां 'नाचने' लगे