Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कई विभागों की भर्तियां उजागर होने के बाद अब ओपन यूनिवर्सिटी में भी गलत तरीके से भर्ती के आरोप लगे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने साफ आरोप लगाया कि ओपन यूनिवर्सिटी में भी भर्तियों में भाई-भतीजावाद अपनाया गया है. संघ के तमाम करीबी लोगों को नौकरियां दी गई है. करण मेहरा का साफ कहना है कि नियम कायदों को ताक पर रखकर ओपन यूनिवर्सिटी में भर्तियां की गई. 


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि ओपन यूनिवर्सिटी में भर्तियों की एक लिस्ट वायरल हो रही है जिसमें बड़े नेताओं और और अधिकारियों के करीबियों को नौकरी की बात सामने आई है. जिसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने साफ कहा कि ओपन यूनिवर्सिटी में जिन भर्तियों की कांग्रेस बात कर रही है. वह कांग्रेस के जमाने की ही है. वह सभी भर्तियां 2014-15 और 16 में की गई है और 2018 में विधानसभा में भी इस संबंध में उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया था और उसका पटाक्षेप तभी हो गया था. लेकिन अब कांग्रेस ने फिर इस मुद्दे को उठा दिया है.


'कांग्रेस के जमाने की हैं भर्तियां'
मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि लोकतंत्र में जनता हमें विधायक और मंत्री बनाकर भेजती है और यदि कोई गलत काम होता है तो उसकी जवाबदेही हमारी होती है.धन सिंह रावत ने साफ कहा कि यदि ओपन यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह की भर्ती में गड़बड़ी की बात सामने आती है तो वह उसकी जांच कराई जाएगी. इसी के साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि ओपन यूनिवर्सिटी में जिन भर्तियों की कांग्रेस बात कर रही है. वह कांग्रेस के जमाने की ही है. वह सभी भर्तियां 2014-15 और 16 में की गई है.


ये भी पढ़ें:-


मदरसों का सर्वे कराने के फैसले पर असदुद्दीन ओवैसी बोले- आधुनिकरण के बहाने बीजेपी सरकार बना रही निशाना


UP Politics: अखिलेश यादव ने शिक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, अब केशव प्रसाद मौर्य ने यूं किया पलटवार