Electricity Price Hike: बिजली के दामों बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव वापस लेने की मांग, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने दी ये चेतावनी
Dehdradun News: उत्तराखंड में अगले साल बिजली के दामों 23 से 27 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हो सकती है.जिस पर कांग्रेस नेता करण मेहरा ने सरकार को चेतावनी दी है कि प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन होगा.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में अगले साल एक फिर बिजली महंगी होने जा रही है. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने राज्य सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बिजली की बढ़ाई गई दरें वापस ली जाए. लगातार बिजली महंगी होती जा रही है जिससे आम जनता का बिजली इस्तेमाल करना उनकी जेब पर खासा असर डाल रहा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की धार्मिक सरकार को इस विषय पर गहनता से सोचना चाहिए और आम जनता को राहत देते हुए बढ़ती बिजली की कीमतों में वृद्धि को रोकना चाहिये.
राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी
दरअसल राज्य में बिजली के दाम 23 से 27 फीसदी तक बढ़ सकते हैं, इसको लेकर अब प्रदेश में हंगामा होना शुरू हो गया है. आम जनता से लेकर राजनीतिक पार्टियों तक इसका विरोध कर रही हैं. कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बिजली के दाम बढ़ते हैं तो राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन करेगी. साल 2017 से 2023 के मध्य 39 प्रतिशत तक बिजली के दाम बढ़ाए जा चुके हैं. अब एक बार फिर से बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.
महंगाई से लोग हो रहे परेशान-करण मेहरा
बिजली के दाम बढ़ने का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा. बिजली के दाम बढ़ने से लोग बेहद परेशान हैं.कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार का काम होता है जनहित में काम करना लोगों की सहायता करना ना कि लगातार उनके ऊपर महंगाई का बोझ डालना. बिजली के महंगा होने से लोगों को व्यवसाय में भी दिक्कत आ रही है. राज्य सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए अन्यथा कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द इस फैसले को टाला जाए अन्यथा राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होगी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर रामनगर थाना प्रभारी निलंबित, जानिए किस मामले में हुई कार्रवाई