Harbhajan Singh Cheema News: उत्तराखंड में एक बार फिर से महिलाओं के कपड़ों को लेकर बहस छिड़ चुकी है. काशीपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक के पिता हरभजन सिंह चीमा का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने बयान जारी करते हुए उत्तराखंड में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर खुद महिलाओं को ही जिम्मेदार ठहराया है.
हरभजन सिंह चीमा की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति को अगर देखा जाए तो उसमें कहा गया है कि उत्तराखंड में जिस तरह से महिलाओं के प्रति बलात्कार और यौन शोषण की घटनाएं बढ़ रही है, उसके लिए कहीं न कहीं महिलाएं भी जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने पश्चिमी सभ्यता के कपड़ों को अपना लिया है और इसके द्वारा ही पुरुषों का मानसिक रूप से विकृत होना प्रतीत होता है.
महिलाओं की वजह से बढ़ रहे महिला के प्रति अपराध
अब चीमा के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. हरभजन सिंह चीमा के ऑफिस से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. इस प्रेस विज्ञप्ति को लेकर प्रदेश भर में हंगामा काटा हुआ है. बीजेपी के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा इस वक्त पंजाब में हैं. उन्होंने अभी आधिकारिक रूप से इस बात को नहीं कहा है कि यह प्रेस विज्ञप्ति उनके तरफ से जारी की गई है. इसको लेकर अभी असमंजस बना हुआ है, लेकिन को लेकर कांग्रेस ने राजनीति शुरू कर दी है.
महिलाओ को लेकर बयान पर कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रेस वार्ता कर इसे बीजेपी की ओछी मानसिकता बताया है,.उनका कहना है कि हरभजन सिंह चीमा का बयान बीजेपी की मानसिकता को दर्शाते है कि महिलाओं के प्रति उनकी क्या सोच है. उनके इस बयान से ये साफ प्रतीत होता है कि इस बयान का कांग्रेस ने पूरी तरह से विरोध किया है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने दी सफाई
इस सब को लेकर के बीजेपी ने साफ तौर पर कहा है कि हमारी जानकारी में नहीं है कि हरभजन सिंह सीमा ने क्या बयान दिया है और क्या बयान नहीं दिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि बीजेपी हमेशा से महिलाओं का सम्मान करती आई है और महिलाओं के लिए सशक्त कानून बनाने के लिए बीजेपी को जाना जाता है.
''हम महिलाओं का सम्मान करते हैं''
मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हम महिलाओं का सम्मान पूरी तरह से करते हैं. महिलाओं के लिए हमने 33% आरक्षण जारी किया. हमने महिलाओं को 30% नौकरियों में आरक्षण देने की बात कही है. हमारी तरफ से महिलाओं का अपमान किया जाना हम सोच भी नहीं सकते. हरभजन सिंह सीमा ने क्या बयान दिया है क्या बयान नहीं दिया है. अभी इसको लेकर के हमारे पास कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन हम साफ तौर पर कह सकते हैं कि इस प्रकार का बयान हमारी ओर से नहीं जारी किया गया है और न ऐसे बयान का हम समर्थन करते हैं.
ये भी पढ़ें: उन्नाव में बारिश से बढ़े गंगा के जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट, SDM ने दिए अहम निर्देश