Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद एक बार फिर नेताओं के बीच आपसी फूट खुलकर दिखने लगी है. अब उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहमद को 'मीडिया में लगातार अनावश्यक बयान देने' के लिए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.


मालूम हो कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले अकील अहमद ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा कर दी थी. बीजेपी ने चुनाव के दौरान इसे बड़ा मुद्दा बना दिया था.


हरीश रावत ने कही ये बात
इससे पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के एक नेता के समर्थकों पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है. रावत ने कहा है कि अगर यह साबित हो जाता है कि उन्होंने कभी राज्य में मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना करने को लेकर बयान दिया था तो वह राजनीति छोड़ देंगे.


बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान के प्रमुख हरीश रावत के इस कथित बयान को चुनावों से पहले एक प्रमुख मुद्दा बना दिया था. राज्य के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है.


यह भी पढ़ें-


Uttarakhand: करारी हार के बाद 'अपनों' के निशाने पर आए हरीश रावत, कहा- ऐसा हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा


Yogi 2.0 cabinet: यूपी में योगी आदित्यनाथ ने बांटे मंत्री पद, गृह समेत 34 विभाग अपने पास रखे, एक मात्र मुस्लिम चेहरे को दी ये जिम्मेदारी