Uttarakhand News: आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस निकालेगी 'भारत जोड़ो यात्रा', प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा करेंगे अगुवाई
Uttarakhand Congress: स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस, उत्तराखंड में भी 'भारत जोड़ो यात्रा' करने जा रही है. कार्यक्रम का मुख्य संयोजक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल को बनाया गया.
Uttarakhand Quit India Yatra: स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस, उत्तराखंड में भी 'भारत जोड़ो यात्रा' करने जा रही है. इस कार्यक्रम को लेकर आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक ली और कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. कार्यक्रम का मुख्य संयोजक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल को बनाया गया है. माहरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल मौजूद रहे.
कांग्रेस 75 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकालेगी
कांग्रेस 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश के प्रत्येक जिले में 75 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकालेगी. जिसके समापन पर 15 अगस्त को देहरादून में एक बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित होगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आजादी से लेकर लगातार देश के लिए कांग्रेस का योगदान रहा है. इसी उपलक्ष में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस पूरे प्रदेश में हर जिले के भीतर 75 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है.
आप के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए
जहां एक ओर कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं, वहीं आज 'आप' के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र पुंडीर सहित करीब 25 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. माहरा ने कहा कि अच्छे कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस में आ रहे हैं. इससे निश्चित तौर पर पार्टी को मजबूती मिलेगी.