Uttarakhand News: शिविरों के माध्यम से संगठन की जड़ मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, उत्तराखंड के लिए बनाई ये रणनीति
Uttarakhand News: देहरादून में कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर का समापन हो गया है. राजस्थान के उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर की बातों को उत्तराखंड में उतारने पर मंथन हुआ.
Uttarakhand News: देहरादून में कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर का समापन हो गया है. राजस्थान के उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर की बातों को उत्तराखंड में उतारने पर मंथन हुआ. कांग्रेस ने संगठन की मजबूती, उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर विपक्षी पार्टी की भूमिका और राजस्थान में हुए शिविर की बातों को धरातल पर उतारने की रणनीति तैयार की. रणनीति के तहत कांग्रेस ने 9 अगस्त को पूरे प्रदेश में पदयात्रा का प्लान बनाया है.
उदयपुर में संकल्प शिविर की बातों को धरातल पर उतारने के लिए मंथन
कांग्रेस के नेता 75 किमी की प्रत्येक जिले में पदयात्रा करेंगे. शिविर में तय किया गया कि सभी वरिष्ठ नेता पदयात्रा के दौरान शामिल रहकर एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने बताया कि पदयात्रा का मकसद संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं में जोश भरना है. कांग्रेस करे नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस कितना भी चिंतन कर ले कुछ होने वाला नहीं है.
शिविरों के माध्यम से संगठन की जड़ को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश में अभी बुरे दौर से गुजर रही है. उत्तराखंड के हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 19 सीटें ही मिल पाई थी. 70 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 47 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता की कुर्सी पर पहुंचने में कामयाब रही. अभी लोकसभा की सभी पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में खाता खोलने के लिए कांग्रेस खुद को शिविरों के माध्यम से तैयारी कर रही है.
Prayagraj: संगम पर घुटने भर भी नहीं बचा गंगा का पानी, बैठकर भी नहीं लग पा रही है आस्था की डुबकी