Uttarakhand News : उत्तराखंड (Uttrakhand ) में 6 साल बाद पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) आज से शुरू हुई . उत्तराखंड पुलिस में सिपाही के 1721 पदों पर भर्ती चल रही है. इन पदों के लिए प्रदेश से दो लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. इन आवेदकों में 1 लाख 69 हजार पुरुष और 91 हजार 36 महिलाएं हैं.  


 6 साल बाद शुरू हुई पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं में काफी जोश दिख रहा है. उत्तराखंड के अन्य इलाकों की तरह बागेश्वर पुलिस लाइन में भी बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ जुटी. यहां पहले दिन 400 युवा भर्ती परीक्षा में पहु्ंचे. बागेश्वर एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि यहां 3 जून तक भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है. परीक्षा सम्बंधित अनुरोध पर समय सीमा बढ़ाई जा सकती है. उसकी जानकारी भी दे दी जाएगी.


Char Dham Yatra 2022: यात्रियों की लगातार बढ़ रही है संख्या, अब स्वास्थ्य मंत्री ने श्रद्धालुओं से की ये अपील


एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में हर दिन 400 अभ्यर्थी भाग लेंगे. बागेश्वर में 7913 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा के दौरान शारीरिक माप और दस्तावेज की जांच के बाद बॉल थ्रो,लंबी कूद सहित अन्य संबंधित परीक्षाएं ली जा रही हैं. अभ्यर्थी काफी मेहनत करके आए हैं और भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.  वहीं, युवाओं ने बताया कि भर्ती परीक्षा लंबे समय बाद हो रही है जिसका उन्हें काफी इंतजार था. 


ये भी पढ़ें - 


Uttarakhand News: केदारनाथ धाम में दूरसंचार सेवा लड़खड़ाने से तीर्थयात्री परेशान, ऑनलाइन पेमेंट के लिए भटक रहे दर-दर