Uttarakhand: कॉर्बेट पार्क से अच्छी खबर, जलीय जीवों के आंकड़े जारी, इतनी संख्या में मिले मगरमच्छ और घड़ियाल
Corbett Tiger Reserve: उत्तराखंड के कॉर्बेट पार्क में जलीय जंतुओं की गणना के आंकड़े सामने आ गए हैं. जिसमें अच्छी खबर ये है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल घड़ियाल और ऊदबिलाव की संख्या बढ़ी है.
![Uttarakhand: कॉर्बेट पार्क से अच्छी खबर, जलीय जीवों के आंकड़े जारी, इतनी संख्या में मिले मगरमच्छ और घड़ियाल Uttarakhand Corbett national Park released data of Aquatic animals crocodiles and alligators ann Uttarakhand: कॉर्बेट पार्क से अच्छी खबर, जलीय जीवों के आंकड़े जारी, इतनी संख्या में मिले मगरमच्छ और घड़ियाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/23/7f8d6b99cd3eb069aedf8126d8da6d081692770106730369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) ने मार्च में की गई जलीय जंतुओं की गिनती के आंकड़े जारी कर दिए है, जिसमें घड़ियालों को लेकर अच्छी खबर आई है तो वहीं मगरच्छों को लेकर बुरी खबर है. आंकड़ों के मुताबिक यहां पर मगरमच्छों की संख्या में कमी आई है जबकि घड़ियालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
कॉर्बेट पार्क में जलीय जंतुओं की गणना विगत मार्च महीने में कॉर्बेट से गुजरने वाली रामगंगा नदी के ढिकाला क्षेत्र में कराई गई थी. इस गणना के आंकड़े जारी होने के बाद चौंकाने वाली बात सामने आई है. इसमें मगरमच्छों की संख्या में कमी तो घड़ियाल और ऊदबिलाव की संख्या में विगत वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी हुई है.
घड़ियालों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
कॉर्बेट पार्क में 2021-22 में की गई गणना में कॉर्बेट नेशनल पार्क में 165 मगरमच्छ, 96 घड़ियाल, 142 ऊदबिलाव मौजूद थे, जबकि इस वर्ष 2023 मार्च में हुई गणना में मगरमच्छ की सख्या घटकर 126 रह गई है वहीं घड़ियालों की संख्या बढ़कर 102 और 183 ऊदबिलाव की मौजूदगी कॉर्बेट में देखने को मिली है. जिसे लेकर वन विभाग काफी उत्साहित है.
कॉर्बेट के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विगत मार्च महीने में जलीय जंतुओं की गिनती के लिए 42 टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों ने 15 से 17 मार्च तक 3 दिन तक डायरेक्ट साइटिंग के माध्यम से जलीय जीवों की गणना की थी. जिसके आंकड़ों को जारी कर दिया गया है. गणना के दौरान कॉर्बेट में 126 मगरमच्छ, 102 घड़ियाल,183 ऊदबिलाव की मौजूदगी मिली है. जिसे लेकर प्रशासन उत्साहित है.
रामगंगा नदी में की गई गणना
अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि गणना के आधार पर जलीयजंतुओं के संरक्षण के लिये कॉर्बेट प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क की राम गंगा नदी में इन जलीय जंतुओं का बसेरा है इन्हें देखने देश और विदेश के हजारों और लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.
Noida News: बांग्लादेश से आई सोनिया अख्तर के आरोपों का सौरभकांत तिवारी ने दिया जवाब, बताई पूरी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)