Corbett Tiger Reserve Bijrani Zone: उत्तराखंड (Uttarakhand) के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से पर्यटकों के लिए थोड़ी मायूस करने वाली खबर है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का सबसे महत्वपूर्ण बिजरानी जोन इस बार देर से खुलने वाला है. हर साल बरसात के बाद 1 अक्टूबर से बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है. वहीं इस बार बिजरानी जोन 1 अक्टूबर के बजाय अब 15 अक्टूबर से खुलेगा. बिजरानी जोन में तमाम सड़कें खराब हैं, जिसके बाद यह फैसला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर धीरज पांडे (Dheeraj Pandey) ने लिया है. उनका कहना है कि बिजरानी जोन अभी इस हालत में नहीं है कि उसे खोला जाए.


धीरज पांडे का कहना है कि बिजरानी जोन में पर्यटकों को घुमाने वाली सड़कें अभी खस्ता हाल में हैं. उन्हें ठीक करने में काफी लंबा वक्त लगने वाला है इसलिए हमने फैसला लिया है कि बिजरानी जोन को 1 अक्टूबर के बजाय 15 अक्टूबर को खोला जाए. लगातार हो रही बारिश सड़कों को ठीक करने में परेशानी खड़ी कर रही है. इससे बार-बार सड़कें टूट रही हैं.


कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों के लिए घूमने के 7 जोन


कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर ने कहा कि सड़कों की हालत इस कदर खराब हो चुकी हैं कि उन्हें ठीक करने में काफी लंबा वक्त लगने वाला है इसलिए हमने फैसला लिया है कि इस बार बिजरानी जोन को 1 अक्टूबर की बजाय 15 अक्टूबर को खोलेंगे ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार का खतरा न हो और उनकी सफारी सुखद रहे. कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों के लिए घूमने के 7 जोन हैं, जिसमें पाखरो, ढेला, झिरना, बिजरानी, गर्जिया, दुर्गा देवी, ढिकाला जोन हैं. इनमें से ढिकाला, बिजरानी ढेला और झिरना में रात्रि विश्राम की सुविधा पर्यटकों को कॉर्बेट पार्क देता है. लोग बुकिंग कराकर यहां नाइट स्टे कर सकते हैं.


पर्यटकों के डे सफारी के लिए खुले हैं सिर्फ दो जोन


ये सभी नाइट स्टे जून में बंद कर दिए जाते हैं और फिर 15 नवंबर से खुलते हैं. बाकी जोन के डे विजिट की सुविधा जैसे- ढेला और झिरना यहां साल भर पर्यटक कॉर्बेट पार्क का जंगल घूम सकते हैं. ये सफारी साल भर चलती है. कभी कभार बारिश के कारण बंद करनी पड़ती है, नहीं तो साल भर पर्यटक यहां घूम सकते हैं. फिलहाल कॉर्बेट पार्क के सभी जॉन अभी बंद हैं. सिर्फ दो जोन पर्यटकों के डे सफारी के लिए खुले हैं, जिनमें ढेला और झिरना शामिल है.


ये भी पढ़ें- Sanatan Controversy: 'मच्छर भर लोग क्या सनातन खत्म करेंगे', योगी के मंत्री की I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को दो टूक