Khatima Corona News: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, खटीमा क्षेत्र से आई दुखद खबर
Khatima Corona News: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है इस बीच सीमांत क्षेत्र खटीमा से एक दुखद खबर आई है. कोरोना की तीसरी लहर में यहां कोरोना से एक युवक की मौत हो गई.
Khatima Corona News: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है इस बीच सीमांत क्षेत्र खटीमा से एक दुखद खबर आई है. खटीमा में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. खटीमा के इस्लाम नगर में रहने वाले एक युवक की कोरोना से मौत हो गई. उसका इलाज यहां के सरकारी अस्पताल में चल रहा था. कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय प्रशासन ने युवक का अंतिम संस्कार करवाया.
खटीमा में कोरोना से युवक की मौत
उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र खटीमा में लगातार पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को यहां कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया. ये युवक यहां के इस्लाम नगर का रहने वाला था, कोरोना संक्रमण के बाद कुछ दिनों से उसका यहां के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था. खटीमा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह ने बताया कि युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जिसके बाद कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रशानस ने उसका अंतिम संस्कार करवाया.
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4818 नए मामले दर्ज किए और 4 की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 24 हजार 255 हो गई है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में संक्रमण के कुल 3 लाख 86 हजार 951 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 3 लाख 47 हजार 175 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट में गिरावट आई है और ये 89.72 फीसदी हो गया है.