Uttarakhand Corona Cases: उत्तराखंड में 50 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित, मचा हड़कंप
Uttarakhand News: उत्तराखंड में 50 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, अब तक 13 हजार पुलिसकर्मियों का टेस्ट किया जा चुका है. इसे पहले सीएम धामी ने भी उच्च स्तरीय बैठक की थी.
Coronavirus in Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. यहां पुलिसकर्मियों के चल रहे कोविड-19 टेस्ट के दौरान 50 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 13 हजार पुलिसकर्मियों का टेस्ट किया जा चुका है. वहीं, पॉजिटिव पाए गए लोगों के कॉन्टैक्ट की भी टेस्टिंग की जा रही है. इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक में उन्होंने डीएम और संबंधित अधिकारियों को ज़रूरी दिशानिर्देश दिए हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सार्वजनिक जगहों पर कोविड टेस्ट बढ़ाने के भी निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा जाए. बैठक में सीएम ने कहा कि लोगों की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है, इसका पूरा ध्यान रखना होगा. सीएम ने कहा, 'हमारा टार्गेट कोरोना टेस्टिंग बढ़ाना है. हम चाहते हैं कि 25 हजार टेस्टिंग हर दिन की जाएं. साथ ही लोगों से अपील है कि घबराएं नहीं. सभी से अनुरोध है कि मास्क पहने और जो प्रोटोकॉल है उसका पालन करें.
ओमिक्रोन से निपटने की तैयारी की
मीटिंग में सीएम धामी ने कहा, "ओमीक्रोन को लेकर हमनें बैठक की. इसकी शुरुआत हम लोग सबसे पहले कोरोना वॉरियर का RT-PCR टेस्ट से करेंगे. एयरपोर्ट और अन्य सार्वजनिक जगहों पर रैंडम टेस्ट किया जाएगा. एक हफ्ते बाद हम फिर से समीक्षा करेंगे." बता दें कि राज्य सरकार ने लोगों को अधिक सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: मुरादाबाद में प्रियंका गांधी ने 'ससुराल वालों' से मांगी माफी, जानें- क्या है वजह
UP Election 2022: अरविंद केजरीवाल का दावा- यूपी में बनेगी इस पार्टी की सरकार, गठबंधन पर कही ये बात