Bageshwar Cororna Update: देश के विभिन्न राज्यों के बाद अब कोरोना ने उत्तराखंड के बागेश्वर (Bageshwar) में भी दस्तक दे दी है. एक तरफ जहां देहरादून और नैनीताल जिला प्रशासन कोविड के फैलाव को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी करने में लगा है. वहीं बागेश्वर में प्रशासन अभी भी इसके खतरे से बेखबर नजर आ रहा है. जिले में आरटीपीसीआर जांच भी बंद है. पुलिस बाजारों और सार्वजनिक स्थानों में मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करवाने ‌की जहमत तक नहीं उठा रही. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड हेल्थ बुलेटिन भी जारी नहीं किया जा रहा है.


बागेश्वर में कोरोना गाइडलाइन को नहीं हो रहा पालन


बता दें कि पिछले साल भी कोरोना के कहर ने जिले को प्रभावित किया था. महामारी में जिले के 56 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. हालांकि टीकाकरण के बाद मौत के आंकड़ों में काफी कमी आई, लेकिन टीका लगाने के बाद भी संक्रमण नहीं रुका. विशेषज्ञ भी टीकाकरण के बाद संक्रमण होने की संभावना बार-बार जताते रहे हैं. बावजूद इसके‌ जिले में सजगता और सतर्कता को लेकर गंभीरता से कार्य नहीं किया जा रहा है. आरटीपीसीआर जांच बंद होने को विभाग बजट की कमी से जोड़ रहा है.वहीं उपनल कर्मचारियों को हटाने से भी असर पड़ने की बात कही जा रही है. मास्क और सामाजिक दूरी के पालन के लिए पुलिस-प्रशासन को शासन की गाइडलाइन का इंतजार है. ऐसे में किस तरह से कोविड की संभावित चौ‌थी लहर को फैलने से रोका जाएगा, इसका जबाव किसी के पास नहीं है.


Prayagraj News: प्रयागराज में दिखी आपसी भाईचारे की तस्वीर, अलविदा की नमाज से लौट रहे नमाजियों पर बरसाए गए फूल


जिले में नहीं है कोई पॉजिटिव केस


वहीं इस मामले में बागेश्वर के प्रभारी सीएमओ हरीश पोखरिया का कहना है कि समाचार पत्रों के माध्य़म से हमें पता चल रहा है कि अन्य जनपदों में कोरोना केस बढ़े रहे हैं लेकिन बागेश्वर जिले में अभी हमारे पास पांच फ्लू क्लीनिक चल रही है. जो अभी रेपिड - एंटिजन टेस्ट कर रहे है. उसमें हमारे पास कोई पॉजीटिव केस नहीं आए हैं. लगातार पांचों क्लीनिकों में हम टेस्ट कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द पॉजिटिव केसों को पता लगाया जाए.


यूपी में अखिलेश-माया की नोक-झोंक... BJP की मौज ही मौज | Uttar Maange Pradesh