Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस (Coronavirus) के 118 नए मरीज मिले हैं, जबकि 53 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस (Covid Active Cases) की संख्या 577 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) की बात करें तो 9 प्रतिशत है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 94,648 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 90,428 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
कहां कितने मामले आए सामने
राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 95.54 प्रतिशत है. वहीं, इस साल अब तक 284 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून (Dehradun) में 79 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार (Haridwar) में 15, नैनीताल में 13, उत्तरकाशी में 3 नए मरीज मिले हैं. वहीं, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में दो-दो नए मरीज मिले हैं.
उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के आंकड़े
प्रदेश में शनिवार को 18,984 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज लगाई गई. अभी तक कुल 95,91,186 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,41,591 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है जबकि 5,28,038 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है.