Uttarakhand Corona New Cases: उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 505 नए कोविड मरीजों से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. राज्य सरकार लगातार कोरोना केसों पर नजर बनाए हुए हैं. ताजा आंकड़ों के बाद स्वास्थ्य विभाग और सरकार चौकन्नी हो गई है. पिछले एक हफ्ते के आंकड़े परेशान करने वाले हैं, राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.  

 

उत्तराखंड में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना

 

बुधवार को कोरोना केसों की आई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 505 नए मामले आए हैं, जबकि मंगलवार को ये आंकड़ा 310 था. ताजा आंकड़ों के बाद उत्तराखंड में कुल एक्टिव केस एक हजार का आंकड़ा पार गया है जबकि बैकलॉग में 12 हजार मामले हैं. राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले तीसरी लहर की ओर इशारा कर रहे हैं. आईए आपको बताते हैं कि पिछले एक हफ्ते में किस तरह कोरोना के मामलों में तेजी दर्ज की गई. 

 

पिछले एक हफ्ते में तेजी से बढ़े कोरोना केस 


- पहली जनवरी को राज्य में आए कुल 118 मामले, एक मौत

- 2 जनवरी को 259 कोरोना के मामले आये

- 3 जनवरी को 189 कोरोना के मामले आये

- 4 जनवरी को 310 कोरोना के मामले और..

- 5 जनवरी को 505 कोरोना के मरीज मिले


एक तरफ राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां भी तेज हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में तमाम राजनीतिक दल बड़ी-बड़ी रैलियां कर रहे हैं, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उमड़ रहे हैं. इन रैलियों को देखते हुए आने वाले दिनों में कोरोना केसों में और भी बढ़ोतरी देखी जा सकती हैं. बुधवार को राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस में बदलाव करते हुए नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. वहीं राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.