Uttarakhand Corona News: कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, CM धामी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Coronavirus In Uttarakhand: सीएम Pushkar Singh Dhami ने कहा सभी जनपदों में कंट्रोल रूम सक्रिय किए जाएंगे और कोविड के जो भी नये मामले आयेंगे उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी.
![Uttarakhand Corona News: कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, CM धामी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश Uttarakhand Corona update Dehradun Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami asked health department campaign to booster dose of vaccine Uttarakhand Corona News: कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, CM धामी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/8b01e6041d5c29064e7e0333415feaf91671757030339486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बृहस्पतिवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को कोरोना वायरस महामारी (coronavirus) को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए कोरोना वायरस रोधी टीकों के लाभार्थियों को बूस्टर खुराक (Booster Dose) लगाने के लिए अभियान चलाने को कहा. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को लोगों को बूस्टर खुराक लगाने के लिए शुक्रवार से शिविर लगाना शुरू करने को कहा है. धामी ने कहा कि बूस्टर खुराक के महत्व के बारे में जागरुकता फैलायी जानी चाहिए और लोगों को इस महामारी के खिलाफ टीका लगवाने के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए कहा
सीएम ने कहा कि यदि नये मामले सामने आते हैं तो नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में कोविड नियंत्रण कक्षों को सक्रिय कर दिया जाना चाहिए. धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश जारी किये. यह बैठक इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा करने के लिए बुलायी गयी थी.
कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आज सचिवालय में #COVID19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में बूस्टर डोज लगवाने का अभियान चलाने हेतु स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया। कल से ही बूस्टर डोज लगवाने के लिए कैम्प भी लगाये जाएंगे। pic.twitter.com/37II7Lxncv
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 22, 2022
रोकथाम और नियंत्रण की तैयारी
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने डिजिटल माध्यम से इस बैठक में हिस्सा लिया और बूस्टर खुराक के महत्व पर जोर दिया. डिजिटल माध्यम से हुई बैठक में उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे इस साल जून में जारी संशोधित निगरानी रणनीति के तहत कोविड के नए उपस्वरूप की रोकथाम और नियंत्रण की तैयारी सुनिश्चित करें. सभी जिलाधिकारियों को अलग से लिखे पत्र में स्वास्थ्य सचिव ने उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि अस्पतालों में आने वाले इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी या सांस की गंभीर बीमारी से पीड़ित सभी रोगियों का विवरण एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच के पोर्टल में दर्ज किया जाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)