Uttarakhand Corona Update: 11 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित, बंद किया गया देहरादून का यह स्कूल
Uttarakhand Corona: देहरादून के स्कूल में 11 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित, शिक्षा विभाग ने दिए यह निर्देश
Uttarakhand Corona News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) स्थित एक स्कूल में 11 वर्षीय बच्चा कोरोना (Corona) संक्रमित पाया गया. इसके बाद राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूल को बंद करने का निर्देश देते हुए राज्य भर के स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने देहरादून के ब्राइटलैंड्स स्कूल के अधिकारियों को 11 साल के एक छात्र के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को दो दिनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया है. सभी स्कूलों को मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग और हाथ साफ करने के प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है.
प्रदेश में कोरोना के इतने मामले आए सामने
बता दें देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस बीच शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नौ नए मामले पाए गए. सबसे ज्यादा पांच मामले हरिद्वार और दो लोग दून में संक्रमित मिले हैं. सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, नैनीताल व टिहरी में कोरोना का एक-एक नया केस पाया गया है. शेष जिलों में कोरोना का आंकड़ा शून्य रहा है. इसी के साथ शनिवार को तीन व्यक्ति स्वस्थ हो गए. फिलहाल राज्य में अब एक्टिव केस 58 रह गए हैं और रिकवरी रेट 96 प्रतिशत के पार बना हुआ है.
देश में कोरोना के मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार जारी किए गए आंकड़ों के मुताबकि, कोरोना वायरस संक्रमण के 2,527 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही भारत में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,54,952 हो गई. वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 15,079 हो गए. सुबह आठ बजे तक किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 33 और लोगों की मौत के साथ देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 5,22,149 हो गई है. वहीं, इस दौरान कुल 4,25,17,724 लोग स्वस्थ भी हुए.
यह भी पढ़ें: