Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में आए तीन हजार से ज्यादा नए केस
Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को पिछले 24 घंटे में यहां पर 3295 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि चार मरीजों की मौत हो गई.
Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन यहां पर कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. तमाम कोशिशों और प्रतिबंधों के बावजूद प्रदेश भर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को भी उत्तराखंड में करीब 3295 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि चार मरीजों की मौत हो गई.
देहरादून में आए सबसे ज्यादा कोरोना के केस
पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 3295 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2067 मरीज हुए स्वस्थ्य होकर अपने घर गए. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 18196 हो गई है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में देखने को मिल रहे है. देहरादून में सबसे ज्यादा 987 कोरोना के मामले दर्ज किए गए, दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर हैं जहां पिछले 24 घंटे में 568 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं तीसरे नंबर पर नैनीताल है जहां 546 नए मामले दर्ज किए गए. आईए आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि उत्तराखंड के कौन से जिले में कोरोना के कितने मामले दर्ज किए गए हैं.
इन जिलों पर भी डालें नजर
- अल्मोड़ा 111
- बागेश्वर 39
- चमोली 137
- चम्पावत 45
- देहरादून 987
- हरिद्वार 352
- नैनीताल 546
- पौड़ी गढ़वाल 289
- पिथौरागढ़ 60
- रुद्रप्रयाग 53
- टिहरी गढ़वाल 65
- उधमसिंगनगर 568
- उत्तराकाशी 43
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला