देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1156 नए मामले सामने आए और 44 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई. जबकि, ब्लैक फंगस से पीड़ित दो मरीजों ने भी दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 329494 हो चुकी है. नए मामलों में सर्वाधिक 205 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 173, नैनीताल में 161 और हरिद्वार में 105 मामले सामने आए. 


ब्लैक फंगस के 23 मामले सामने आए
उत्तराखंड में 44 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब तक कुल 6452 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 28371 हैं जबकि 288928 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के 23 और मामले सामने आए जबकि दो मरीजों ने इससे दम तोड़ दिया। इस रोग से पीड़ित अब तक 221 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 17 की मृत्यु हो चुकी है. 


कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया
बता दें कि, उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. राज्य में अब 9 जून की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए कर्फ्यू में थोड़ी राहत दी गई है. सरकार के आदेश के मुताबिक, राज्य में अब हफ्ते में दो दिन किराने की दुकानें खुलेंगी. इसके लिए सरकार ने दिन और समय भी तय किया है.


ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में 9 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, हफ्ते में दो दिन खुलेंगी किराना दुकानें