मसूरी के सेंट जॉर्ज कालेज में 14 लोग मिले कोरोना संक्रमित, सभी को किया गया होम आइसोलेट
मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज में कुछ छात्र और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमित मरीजों को स्कूल परिसर में ही होम आइसोलेट किया गया है.
देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी में 14 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दहशत का माहौल है. मसूरी के ऐतिहासिक सेंट जार्ज कॉलेज में 14 स्कूली छात्रों और कर्मचारियों में करोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को होम आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित मरीजों पर विशेष नजर बनाए हुए है. जिला प्रशासन की तरफ से सेंट जॉर्ज कॉलेज के एक भाग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. नगर पालिका प्रशासन को संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइज करने की निर्देश दिए गए हैं.
लोगों को घरों में रहने के निर्देश जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार मसूरी क्षेत्र अंतर्गत स्थित गोलवे कॉटेज सेंट जॉर्ज कॉलेज बार्लोगंज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के के तहत सेंट जॉर्ज कालेज के गोलवे कॉटेज के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसकी परिधि में आने वाले सभी लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए है. साफ सफाई व्यवस्था के साथ संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइज करने के साथ लोगों को मास्क पहनने और दो गज की दूरी के नियमों का पालन करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
मरीजों की विशेष निगरानी की जा रही है मसूरी कोविड-19 के इंचार्ज डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज में कुछ छात्र और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमित मरीजों को स्कूल परिसर में ही होम आइसोलेट किया गया है. वहीं, जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद कॉलेज के एक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. कोरोना संक्रमित लोगों को मूलभूम सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी की तरफ से संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं. संक्रमित मरीजों की विशेष निगरानी की जा रही है. किसी में खांसी जुखाम जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो उसे तत्काल देहरादून कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: