उत्तराखंड में 1836 हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, सोमवार को 17 नए केस ने बढ़ाई चिंता
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर1836 हो गया है. सोमवार को राज्य में 17 नए केस सामने आए हैं.
![उत्तराखंड में 1836 हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, सोमवार को 17 नए केस ने बढ़ाई चिंता Uttarakhand coronavirus updates covid cases reached 1836 उत्तराखंड में 1836 हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, सोमवार को 17 नए केस ने बढ़ाई चिंता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/06/15212040/Uttarakhand-coronavirus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को राज्य में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1836 हो गई है. एक्टिव केस 668 हैं. वहीं, अभी तक 1135 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर स्वस्थ होकर जा चुके हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है.
सोमवार को सामने आए कोरोना के नए केस
- अल्मोड़ा 1
- बागेश्वर 2
- नैनीताल 3
- पौड़ी 3
- पिथौरागढ़ 2
- रुद्रप्रयाग 3
- टिहरी 3
बागेश्वर जिले में 42 हुई संक्रमितों की संख्या
बागेश्वर जिले में सोमवार को दो नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है. जिसमें से 29 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है. 13 मरीजों का उपचार जिले के कोविड अस्पताल बागेश्वर में चल रहा है.
पौड़ी में आंकड़ा 65 हुई, तीन की मौत
पौड़ी में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 65 हो गया है. अब तक जिले में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब भी पौड़ी जिले में कोरोना के 22 एक्टिव केस हैं.
सीएम करेंगे पीएम मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वार्ता
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता करेंगे. कोरोना संकट काल के दौरान तमाम व्यवस्था के चलते की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाएगी, जो दोपहर 3:00 बजे शुरू होगी. जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लॉकडाउन 5 को लेकर राज्य के हालात से पीएम को अवगत कराएंगे. राज्य में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में सीएम रावत पीएम मोदी को तमाम स्वास्थ्य व्यवस्था और राज्य की स्थिति का ब्योरा देंगे.
यह भी पढ़ें:
Coronavirus Updates लखनऊ में फूटा कोरोना बम, 36 मामले एक साथ सामने आये, आगरा में हालात गंभीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)