देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान तीन दिन शराब कि दुकानों को खोलने की भी छूट दी गई है. 9, 11 और 14 जून को शराब की दुकानें सुबह 8 से 1 बजे तक खोली जाएंगी. ऐसे में पिछले कई दिनों से बंद पड़ी इन दुकानों पर शराब के शौकीनों की भीड़ उमड़ने की पूरी संभावना है.  


एसएसपी ने दिए निर्देश 
पिछले लॉकडाउन के बाद जब शराब की दुकानें खुली थीं तो कई सौ मीटर तक लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिली थीं. ऐसे में इस बार भी पुलिस के लिए भीड़ को नियंत्रित करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बड़ी चुनौती होगी. हालांकि, इसको देखते हुए एसएसपी देहरादून योगेंद्र रावत ने निर्देश दिए हैं कि मदिरा की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए उचित दूरी के गोले बनाए जाएं.  


पूर्व सीएम ने कही बड़ी बात 
इस बीच ये भी बता दें कि, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि, वैक्सीन की दो डोज लगाने वाले लोगों को चारधाम यात्रा में जाने की अनुमति सरकार को दे देनी चाहिए. हालांकि, त्रिवेंद्र रावत के इस बयान पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना अभी उचित नहीं है. पूर्व सीएम ने इस संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र भी लिखा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण व्यवसाय प्रभावित है और यात्रियों के आने से व्यवसाइयों और राज्य सरकार को इससे फायदा मिलेगा. 


ये भी पढ़ें: 


यूपी: कोरोना को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर दागे कई सवाल, पूछा- जिम्मेदार कौन?


वाराणसी: भारत-जापान की दोस्ती का प्रतीक 'रुद्राक्ष' बिल्डिंग बनकर तैयार, जानें इसकी खासियत