एक्सप्लोरर
Uttarakhand Covid Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड में नई गाइडलाइंस, जानें क्या रहेंगी पाबंदियां?
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है. इसके तहत राजनीतिक रैली और धरना प्रदर्शन की 16 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Uttarakhand Corona Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है. राज्य सरकार ने राजनीतिक रैलियों और धरना-प्रदर्शनों पर 16 जनवरी तक रोक लगा दी है. इसके अलावा शादी विवाह और शव यात्रा में 50 फीसदी क्षमता के अनुसार व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति दी गई है. राज्य में स्कूल स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और क्लास 12वीं तक सभी शिक्षण संस्थाएं 16 जनवरी तक बंद रहेंगे.
जानें क्या रहेंगी पाबंदियां?
- उत्तराखंड में कोविड- कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रहेगा,
- बाजार सुबह 6:00 बजे से रात बजे तक खुले रहेंगे.
- जिम ,शॉपिंग, मॉल ,सिनेमा हॉल, स्पा सलून ,मनोरंजन पार्क, थिएटर ऑडिटोरियम सभी में 50 फिसदी क्षमता की गई.
- स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क 16 जनवरी तक बंद रहेंगे.
- खेल संस्थान, स्टेडियम खेल के मैदान में खिलाड़ियों का ट्रेनिंग 50 फिसदी के साथ की जाएगी.
- सार्वजनिक समारोह, मनोरंजन, शैक्षिक सांस्कृतिक आदि गतिविधियों की 16 जनवरी तक अनुमति नहीं.
- शादी विवाह और शव यात्रा में 50 फिसदी क्षमता के अनुसार व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति.
- राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन की 16 जनवरी तक अनुमति नहीं.
- होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय, ढाबों में केवल 50 फिसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति, होम डिलीवरी को प्रोत्साहित किया जाएगा.
- होटल में मौजूद कॉन्फ्रेंस हॉल, स्पा और जिम का उपयोग कोविड- प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ 50 फिसदी क्षमता के साथ किए जाने की अनुमति.
- स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और क्लास 12वीं तक सभी शिक्षण संस्थाएं 16 जनवरी तक बंद रहेंगे.
- बाहर से आने वाले राज्यों के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन कि दोनों डोज नहीं होने पर 72 घंटे पहले की कोविड-नेगेटिव रिपोर्ट के अनुसार ही उत्तराखंड में आने की अनुमति.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Election 2022: AAP ने जारी की 24 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion