Uttarakhand Covid Guidelines: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उत्तराखंड की सरकार ने अहम फैसला लिया है. उत्तराखंड में अब दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य होगी. राज्य की पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने एलान किया है. इतना ही नहीं, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के साथ ही RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूरी कर दी गई है. ये फैसला कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लिया गया है. गौरतलब है कि भारत में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 32 हो चुके हैं. ऐसे में तमाम राज्य सरकार इसको लेकर तैयारी कर रही है और एहतियात के तौर पर फैसले ले रही है. हालांकि, उत्तराखंड में अभी तक ओमीक्रोन का कोई केस सामने नहीं आया है.


राज्य में कोरोना की स्थिति


जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इलाज के बाद इस वायरस से 27 लोग उबरे हैं. पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीजे के मौत की सूचना नहीं है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 156 है. इस वायरस से इलाज के बाद 330677 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना ने अब तक 7412 लोगों की जान ली है. 6076 लोग माइग्रेट किए गए हैं.


UP Election 2022: चुनाव की रणनीति तय करने के लिए अखिलेश यादव ने बुलाई सबसे बड़ी बैठक, पार्टी नेताओं को देंगे जीत का मंत्र


Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खनन सामग्री से ओवरलोडेड ट्रकों को छोड़ने को कहा !