Uttarakhand Covid Cases: उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव मामलों की संख्या 400 के करीब पहुंच चुकी है, जबकि दूसरी ओर प्रदेश में इन दिनों सैंपलिंग बहुत अधिक नहीं हो रही है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर प्रदेश में कोविड की सैंपलिंग बढ़ाई जाती है, तो मामले और ज्यादा आ सकते हैं. राज्य के 4 मेडिकल कॉलेजों में कोविड टेस्टिंग के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं. प्रत्येक कॉलेज में 3000 से अधिक सैंपल जांच करने की क्षमता है, लेकिन अभी कोविड की बहुत कम सैंपलिंग ही प्रदेश में की जा रही है. 


24 घंटों में 141 नए मामले
बावजूद इसके प्रतिदिन 100 से अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं. कहा जा सकता है कि प्रदेश में कोविड संक्रमण पूरी तरह से बरकरार है. सैंपलिंग बहुत कम होने के बाद भी मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इसे बढ़ाया गया तो कोविड मामलों में और इजाफा देखने को मिल सकता है. बता दें कि प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोविड के 141 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 400 का आंकड़ा छूने वाली है.


स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर 
वहीं प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत से ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 939 सैंपल की जांच की गई, कुल 158 मरीज ठीक होकर घर गए, 348 मरीजों का इलाज चल रहा है. ज्यादातर मरीजों का घर पर ही इलाज किया जा रहा है. राज्य के सभी 13 में से 11 जिलों में कोरोना फैल चुका है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. लोगों से कोविड नियमों का पालन करने को कहा गया है. 


वहीं बढ़ते मामलों के बाद भी लोग लापरवाही कर रहे हैं. लोग भीड़ वाली जगहों पर भी न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. जल्द शुरू होने वाली चारधाम यात्रा पर भी कोविड प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है. चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है. 


Twitter Removing Blue Tick: सीएम योगी और यूपी BJP समेत इनका ब्लू टिक हटा, अखिलेश यादव और सपा का बरकरार